जहानाबाद, अक्टूबर 9 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अरवल विधानसभा एवं कुर्था विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सुपरवाईजर, सेविका, सहायिका, बुनियादि केन्द्र के कर्मी, पीडब्बलूडी ऑईकॉन के साथ विकास मित्र द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत अरवल विधानसभा क्षेत्र के वलीदाद, इंजोर, अरवल नगर परिषद, कलेर बाजार, मैनपुरा बुथ नं 231 मल्लाह टोला के साथ अन्य स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। वहीं कुर्था विधान सभा क्षेत्र के वंशी के मुगलापुर बुथ नं 176, कोहडौउल बुथ नं 24, अहमदपुर हरना के साथ अन्य स्थानों पर हर घर दस्तक अभियान के तहत मतदाताओं को 11 नवम्बर को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। उनके द्वारा ईवीएम मशीन के बारे में भी लोगों को बता...