अररिया, नवम्बर 6 -- भरगामा, निज संवाददाता। जयनगर पंचायत के वार्ड संख्या दो स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर बुधवार को आसन्न विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने, मतदाताओं विशेषकर महिला एवं युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह एवं जिम्मेदारी की भावना विकसित करने तथा लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस जागरूकता कार्यक्रम में आंगनबाड़ी की सेविकाएं और सहायिकाओं के साथ पोषक क्षेत्र के महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दौरान जागरूकता अभियान में शामिल प्रतिभागियों ने अपने सृजनात्मक कार्यों के माध्यम से मतदान अवश्य करें, मेरा वोट मेरा अधिकार, लोकतंत्र का पर्व - मतदान जैसे संदेशों को रंगों और डिजाइन के माध्यम से अभिव्यक्त किया। इस कार्यक्रम में सभी प्...