लखनऊ, जुलाई 8 -- हिंदू सिंधी लड़कियों को रुपये का लालच देकर मतांतरण करने वालों पर रासुका लगाई जानी चाहिए। सिंधी समाज ने मतांतरण करने वाले दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग सरकार और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से की है। चेट्टी चंद मेला कमेटी और सिंधु सभा के पदाधिकारियों ने केंद्र और राज्य सरकारों से मतांतरण के लिए कड़े व सख्त कानूनों के तहत कार्रवाई की मांग की है। सिंधु सभा और चेट्टी चंद मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पत्र और मेल और ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि सिंधी समाज की युवा पीढ़ी को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे समाज में आक्रोश व्याप्त हो रहा है। सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, महामंत्री संजय जसवानी, कोषाध्यक्ष श्याम कृष्नानी, चेट्टी चंद मेला कमेटी अध्यक्ष रतन मेघानी, सुरेश छबलानी, हंसराज राजपाल, पुनीत...