बोकारो, जुलाई 23 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के दारिद पंचायत के तहत पड़ने वाले राजस्व ग्राम जरुवाटांड़ टोला मतलाडीह के ग्रामीणों को इन दिनों दलदल भरी सड़क से होकर गुजरने के लिए विवश होना पड़ रहा है। दारिद पंचायत का मतला डीह टोला में आदिवासियों का करीब 15 घर है। मतला डीह टोला जाने के लिए लूकैया अंसारी मोहल्ला से एक कच्ची सड़क उक्त टोला तक गई है। बताया जाता है कि उसी कच्ची सड़क को खोदकर जल जीवन मिशन के तहत पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाया गया है। लेकिन पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे को भरा नही गया है जिसके कारण लूकैया अंसारी मोहल्ला से लेकर मतला डीह तक की कच्ची सड़क इन दिनों दलदल में तब्दील हो गई है। जिस कारण उक्त टोला के लोगों को आवागमन करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मतला डीह टोला के लोगों ने सूबे के मंत्री सह क्षेत्र के व...