सिमडेगा, जनवरी 22 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मतरामेटा गांव से दो ग्रामीणों के अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है। थाना में भी अज्ञात अपराधियों के द्वारा अपहरण किए जाने का मामला दर्ज करते हुए जांच की जा रही है। बताया गया कि मतरामेटा निवासी कलीम खान और नईम मिंया पिछले 12 जनवरी से घर से लापता है। परिजनों ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी कलीम और नइम का कुछ पता नहीं चला है। दोनों का मोबाईल भी ऑफ बता रहा है। बताया गया कि कलीम और नईम रिश्ते में साला बहनोई है। इधर कलीम की पत्नी शाहीना परवीण ने थाना में आवेदन देकर अपने पति और भाई का अपहरण होने का मामला थाना में दर्ज कराया है। शहीना के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 04/26 के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों युवकों की तालाश में जुट गई है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...