अमरोहा, अगस्त 4 -- राष्ट्रीय सोनार समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सोनी ने कहा कि समाज के लोग आपसी मतभेद भुलाकर एक मंच पर आए। उन्होंने स्वर्णकला बोर्ड के गठन व आभूषण कारोबार से जुड़े व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस में वरीयता दिए जाने की मांग भी की। दिल्ली में होने वाले समाज के सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया। रविवार रात स्थानीय एक प्रतिष्ठान पर आयोजित संगठन की बैठक में नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ने समाज की एकता पर जोर दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज वर्मा ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा स्वर्णकार समाज के शिक्षित एवं बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि शहर में अभियान चलाकर समाज के लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा। यहां प्रिंस वर्मा व नवनीत वर्मा को संगठन की सदस्यता दिलाई गई। इस दौर...