अमरोहा, जुलाई 14 -- राष्ट्रीय सोनार समाज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सोनी ने कहा कि समाज के लोग आपसी मतभेद भुलाकर एक मंच पर आए। संगठन में बड़ी शक्ति होती है। यहां श्यामसुंदर वर्मा को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। रविवार को संगठन की बैठक मोहल्ला सोसायटी स्थित एक प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई। यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि समाज को एकजुट करना संगठन का पहला मकसद है। उन्होंने युवाओं से आगे आकर समाज में फैली कुरीतियों के दमन का आह्वान किया। सोनार समाज के व्यापारियों को सुरक्षा के मद्देनजर शस्त्र लाइसेंस वितरण में वरीयता दिए जाने की मांग की गई। यहां संगठन की नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें मनोज वर्मा को उपाध्यक्ष, ललित वर्मा को सचिव, शशि वर्मा को संचालक, नवनीत वर्मा, रजत वर्मा, बाबी वर्मा, यश वर्मा, राम वर्मा आदि को अन्य जिम्मेदार...