भभुआ, सितम्बर 27 -- किसी भी तरह का चुनाव हो शहर का एकता चौक हो जाता है गुलजार चाय की चुस्की के बीच खद्दरधारी कर रहे हैं विधानसभा चुनाव पर चर्चा (सत्ता संग्राम) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। चुनाव हो और मतभुकव्वल चौक गुलजार ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। नगर निकाय से लेकर लोकसभा चुनाव तक का यह चौक गवाह बनता है। यहां नेताओं का ठहराव होता है। वैसे तो शहर के जेपी चौक और पटेल चौक पर भी खद्दरधारियों की जमात बैठती है, लेकिन एकता चौक की बात ही कुछ और है। अबतक सुबह-शाम चौपाल लग रही है, पर जैसे-जैसे चुनाव का ताप बढ़ेगा चौक की रौनक बढ़ जाएगी और दोपहर में भी चौपाल लगनी शुरू हो जाएगी। तब चाय-पान वालों की भी खूब चलेगी। चाय की चुस्की के बीच नेता चर्चा करते हैं। लेकिन, दुकानों पर कुछ ऐसे भी लोग बैठ जाते हैं, जो दुकानदार की आमदनी नहीं करा पाते हैं। ऐसे नेताओं को ब...