अल्मोड़ा, जुलाई 25 -- अल्मोड़ा। पहले चरण के शांतिपूर्ण मतदान के बाद पोलिंग पार्टियां अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालय लौट आईं। पोलिंग पार्टियों के पहुंचने और मतपेटियों को स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित रखवाने में शुक्रवार सुबह के चार बज गए। पहले चरण में जिले के छह ब्लॉकों में मतदान प्रक्रिया हुई। 23 जुलाई को सभी छह ब्लॉकों से 580 ग्राम पंचायतों के लिए 649 पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं थी। गुरुवार शाम पांच से छह बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इसके बाद पोलिंग पार्टियों के लौटने का सिलसिला शुरू हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...