अंबेडकर नगर, नवम्बर 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ल की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों के संभाजन के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदेय स्थलों के निर्धारण में भौतिक सत्यान, मतदाताओं की सुविधा, दिव्यांगजनों के लिए रैम्प की उपलब्धता, दूरी की उपयाुक्तता, स्थायी भवन का चयन, पारदर्शिता और आयोग के सभी दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वे अगले दो दिवस में अपने सुझाव एवं प्रस्ताव प्रस्तुत करें ताकि उन्हें प्रस्तावित सूची में समुचित रूप से...