बदायूं, सितम्बर 2 -- बदायूं। निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सोमवार को बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा मतदाताओं को सहज, सरल एवं सुलभ मतदान अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष मतदेय स्थलों का सम्भाजन कराया जाता है। इस वर्ष भी आयोग ने निर्देशित किया है कि मतदेय स्थलों के निर्धारण में किसी परिवार का विभाजन न हो, एक ही भवन अथवा गली में रहने वाले मतदाता एक ही अनुभाग में सम्मिलित हों तथा किसी भी मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए दो किलोमीटर से अधिक दूरी तय न...