देहरादून, जुलाई 23 -- देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत जनपद देहरादून के समस्त विकासखंडों में स्थापित मतदान केंद्रों, मतदेय स्थल और मतदाताओं की अंतिम सूची जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट https://dehradun.nic.in पर उपलब्ध करा दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशानुसार, पंचायत चुनावों की प्रक्रिया को सुचारू, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां की गई हैं। आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों/स्थलों की सूची सार्वजनिक रूप से पोर्टल पर अपलोड की गई है, जिससे मतदाता अपने मतदान स्थल, मतदाताओं की संख्या, महिला एवं पुरुष मतदाता आदि जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। --- बड़ी राहत, ऋषिकेश, डोईवाला, दून शहर में नहीं होगी अब जलभराव की समस्या, देहरादून...