फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 6 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मतदेय स्थल पर मतदाताओं की सुविधाओं पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा। जिससे कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ाया जा सके। मतदाता सूची को मतदेय स्थल के अनुरूप बनाया जाएगा। जनसंख्या के अनुपात मे महिला मतदाताओं और 18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओ के नाम मतदाता सूची में प्राथमिकता के साथ दर्ज होंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या बढ़ाने पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विशेष रूप से काम करेंगे। जो मतदाता सूचियां बनायी जायेंगी उसको पूरी तौर पर शुद्ध बनाया जायेगा और मतदाताओं की धुंधली, काली, अस्पष्ट फोटो हटाकर उसके स्थान पर साफ सुथरी फोटो अपलोड होगी। सूची में दोहरी प्रविष्टियों को हटाया जायेगा और मतदाताओं ...