गाजीपुर, नवम्बर 10 -- गाजीपुर, संवाददाता। डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन के बाद गाजीपुर के सभी मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची तैयार की गयी है। जिसका आलेख्य प्रकाशन सोमवार को कर दिया गया है। यह आलेख्य प्रकाशित मतदेय स्थलों की सूचियां जिला निर्वाचन कार्यालय एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (अपर उप जिलाधिकारी) के कार्यालय में स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों (वीआरसी) पर निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी। आलेख्य प्रकाशन के सात दिन तक प्रकाशित रहेंगी। उन्होने कहा कि इस सूची पर कोई आपत्ति या सुझाव देना चाहे तो वे जिला निर्वाचन कार्यालय में दे सकते हैं। जिसके बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...