एटा, नवम्बर 11 -- जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने बताया कि जनपद की चारों विधानसभा क्षेत्र अलीगंज, एटा, मारहरा एवं जलेसर में पूर्व से आयोग से अनुमोदित मतदेय स्थलों का सम्भाजन किया जा रहा है, जिसके अनुसार समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का भौतिक सत्यापन चार नवंबर तक तक पूर्ण करने के उपरान्त प्रस्तावित मतदेय स्थलों की सूचियों सभी राजनैतिक दल अध्यक्ष, मंत्री, सचिवों को उपलब्ध करा दी गयी हैं। प्रस्तावित मतदेय स्थलों के सम्भाजन की सूचियों का आलेख्य जन सामान्य, राजनैतिक दलों के देखने को किसी भी कार्य दिवस में जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...