हाथरस, जनवरी 12 -- हाथरस। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के उपरांत जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची के आधार पर त्रुटिरहित अंतिम मतदाता सूची तैयार किए जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स ने श्री अक्रूर इंटर कॉलेज में स्थापित 06 बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बूथ निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथ संख्या 243, 244, 245, 246, 247 तथा 248 पर उपस्थित बीएलओ से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्राप्त फॉर्म-06 तथा फॉर्म-08 पर की जा रही कार्यवाही की जांच की तथा उनसे यह भी जानकारी प्राप्त की कि किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी बूथों पर ड्राफ्ट मतदाता सूची उपलब्ध हो तथा मतदाताओं को सूचित किया जाए कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जांच लें, जिससे...