बागपत, मार्च 19 -- बागपत लोकसभा सीट के चुनाव के लिए 1737 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथों पर वोटिंग के दौरान चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसको लेकर सीएमओ ने सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों से बूथों की सूची मांगी है। इसके अलावा आशा व एएनम को भी चुनाव को लेकर अलर्ट किया गया है। जिससे की जरूरत पड़ने पर चुनाव कर्मियों एवं मतदाताओं का प्राथमिक उपचार किया जा सके। भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता प्रभावी हो गई है। जिले में 26 अप्रैल को मतदान व चार जून को मतगणना होगाी। इसको लेकर जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। मतदान के लिए 1737 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इन बूथों पर 16 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 894111, जबकि 752178 मतदाता हैं।...