शामली, नवम्बर 14 -- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं ईआरओ के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को मतदेय स्थलों से संबंधित समय-सारणी एवं की गई कार्यवाही की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 4 नवंबर तक मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन, पुनर्निर्धारण एवं नए भवनों का चिन्हांकन पूरा कर लिया गया था। 7 नवंबर तक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदेय स्थलों का प्रारूप प्रस्ताव तैयार किया गया। 10 नवंबर को मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची प्रकाशित कर दी गई तथा यह सूची मान्यता प्राप्त दलों को उपलब्ध करा दी गई। सुझाव व आपत्तियां प्राप्त करने हेतु ...