कौशाम्बी, नवम्बर 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने शुक्रवार की शाम कार्यालय कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में बैठक किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदेय स्थलों के संभाजन के सम्बन्ध में कार्रवाई किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। शहरी क्षेत्रों में जहां नई आवासीय कालोनियां गत कुछ वर्षों में बनी हैं और उसमें नागरिक निवास करने लगे है, तो वहां पर आवश्यकतानुसार नया पोलिंग स्टेशन बनाये जाने, अत्यधिक पुराने व जर्जर भवन वाले मतदेय स्थलों को उसी मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत उपलब्ध स्थायी भवन में स्थानांतरित किए जाने, अस्थायी निर्माण वाले मतदेय स्थलों को उसी मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत उपलब्ध स्थायी भवन में स्थानान्तर...