अल्मोड़ा, अगस्त 29 -- डीएम आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिले के मतदेय स्थलों के परिवर्धन एवं संशोधन प्रस्तावों पर समीक्षा बैठक हुई। बताया कि बीएलओ एवं सुपरवाइजरों ने चार से 13 अगस्त तक भौतिक सत्यापन किया। इसके तहत 28 नए मतदेय स्थलों की वृद्धि का प्रस्ताव किया गया है। इसमें द्वाराहाट में दो, सल्ट में चार, रानीखेत में 11, सोमेश्वर में सात, अल्मोड़ा में तीन और जागेश्वर में एक मतदेय स्थल चिह्नित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...