उरई, नवम्बर 10 -- उरई। संवाददाता जिले में मतदेय स्थलों का भौतिक संभाजन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ऐसे मतदान केंद्रों को समायोजित किया गया है जिनके भवन जर्जर हो चुके हैं या मतदाताओं की संख्या अधिक है। अब राजनैतिक दलों से इस पर आपत्तियां एवं सुझाव मांगे गए हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा को लेकर मतदेय स्थलों का संभाजन कराने के निर्देश दिए गए थे। इसके क्रम में यह कवायद पूरी कर ली गई है। संभाजन के उपरांत ऐसे मतदान स्थलों, जहां 1200 से अधिक मतदाता पाए गए हैं या मतदेय स्थल का भवन जर्जर है, दूरी 2 किलोमीटर से अधिक है तथा जहां पर 300 से कम मतदाता हैं, उन स्थलों के पुनर्समायोजन की प्रक्रिया पूरी की गई है। इसके तहत जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शामिल 219-माधौगढ़, 220-कालपी एवं 221-उरई (अजा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र...