मैनपुरी, नवम्बर 8 -- मैनपुरी। जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के संभाजन संबंधी कार्यक्रम घोषित किया गया है। कहा कि आपत्तियों व सुझावों के लिए मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची 10 नवंबर को प्रकाशित की जाएगी व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि संभाजन से संबंधित यदि कोई आपत्ति या सुझाव हों तो उन्हें नौ नवंबर तक संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को लिखित रूप में उपलब्ध कराया जाए। प्राप्त शिकायतों व सुझावों के निस्तारण के बाद मतदेय स्थलों की अंतिम सूची 18 नवंबर को जारी की जाएगी। इसके बाद 19, 20 एवं 21 नवंबर को सभी संलग्नकों सह...