मिर्जापुर, नवम्बर 6 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में सभी मान्यत प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने कहा कि अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण व वाराणसी खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पुनरीक्षण का कार्य शुरु हो गया है। उन्होने कहाकि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अन्तर्गत घर-घर सत्यापन, वाराणसी खण्ड शिक्षक/स्नातक मतदाता सूची के संबंध में आवेदन लिए जा रहे है। सभी राजनैतिक दल इसमें सहयोग करें। डीएम ने कहा कि जिन राजनैतिक दल ने अभी तक बीएलए की नियुक्ति नही की है या पूर्व नियुक्त बीएलए को...