अमरोहा, सितम्बर 11 -- बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक/स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मतदेय स्थलों को लेकर गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी निधि गुप्ता ने प्रस्तावित मतदेय स्थलों के संबंध में राजनीतिक दलों एवं एसडीएम से विचार विमर्श करने केनिर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के संबंध में कोई सुझाव हो तो जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएं। सुझाव के साथ यदि कोई आपत्ति हो तो उसको भी दर्ज करा सकते हैं। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व गरिमा सिंह, एसडीएम नौगावां सादात सुनीता, एसडीएम मंडी धनौरा विभा श्रीवास्तव, एसडीएम अमरोहा शशिभूषण पाठक, डिप्टी कलेक्टर ब्रजपाल सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं मान्यता प्राप्त...