हरदोई, जून 9 -- हरदोई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 2027 विधानसभा चुनावों को लेकर मतदान स्थलों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आयोग के निर्देशानुसार ऐसे मतदेय स्थल जहां मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है, वहां अतिरिक्त मतदान स्थल बनाए जाएंगे। वहीं तीन सौ से कम मतदाताओं की संख्या वाले मतदेय स्थलों को आस पास के मतदेय स्थलों में समायोजित करने की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी। उपजिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी आदेश में सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मतदेय स्थलों की समीक्षा के निर्देश दिए गए हैं। 12 सौ से अधिक मतदाताओं वाले बूथ जिन पर भीड़ अधिक होती है, वहां आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं की सुविधा और चुनाव प्रक्रिया को सुगम बनाने के उद्देश्य से सुधार करने को कहा गया है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्र...