संतकबीरनगर, जून 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में पुनरीक्षण पूर्व की जाने वाली मतदेय स्थलों के गतिविधियों की तैयारी के संबंध में गुरुवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदेय स्थलों के गतिविधियों की तैयारी के संबंध में अवगत कराया गया। बैठक में एडीएम ने बताया कि मतदाताओ की सुविधा हेतु 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों को विभाजित करके एक और नया मतदेय स्थल बनाया जाएगा। आयोग ने सम्भाजन के लिए योजना बनाते समय यह सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। एक पोलिंग स्टेशन लोकेशन पर मतदेय स्थलों के मध्य यथासंभव सामान्य संख्या में मतदाता हो और कोई भी परिवार न टूटे तथा परिवार के सभी सदस्य समान अनुभाग एवं समान स्थान ...