कानपुर, नवम्बर 17 -- कानपुर देहात। मतदेय स्थलों के पुनर्गठन की प्रक्रिया को लेकर डीएम कपिल सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित संबंधित ईआरओ तथा अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों के पुनर्विन्यास, नए स्थलों के सृजन, भवनों के सत्यापन तथा आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप मतदेय स्थलों के अंतिम निर्धारण पर विचार-विमर्श किया गया। डीएम कहा कि 29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक जिले में सभी मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन,भवनों का निरीक्षण व चिह्नांकन कार्य संपन्न कराया गया। इस दौरान भवनों की अवस्थिति,उपलब्ध सुविधाएं,भीड़ प्रबंधन,दिव्यांगजन की पहुंच, सुरक्षा,विद्युत एवं पेयजल आदि व्यवस्थाओं को आयोग के मानकों के अनुरूप सुनिश्चि...