बेगुसराय, अक्टूबर 15 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। बाल विकास परियोजना बेगूसराय ग्रामीण के द्वारा बुधवार को सांख पंचायत में पोषण माह के अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्र में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना कुमारी ने की। इसमें भारी संख्या में महिलाएं, बच्चे व अन्य गणमान्य ग्रामीण शामिल हुए। उन्होंने संतुलित आहार, बच्चों के पोषण तथा मतदान के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। सीडीपीओ ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए पोषक आहार का सेवन आवश्यक है। वहीं मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान करना भी उतना ही जरूरी है। आंगनवाड़ी सेविकाओं ने महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी दी। उन्हें अपने भोजन में सात खाद्य समूहों में से कम से कम चार खाद्य समूह शामिल करने की सलाह दी। साथ ही स्थानीय ...