मोतिहारी, नवम्बर 10 -- मोतिहारी, निप्र। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और संपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एक मतदाता जागरूकता अभियान एवं रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने किया । रैली को विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने चाणक्य परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मोतिहारी के प्रमुख स्थलों सदर हॉस्पिटल, गांधी चौक और मीना बाजार से गुजरते हुए ज्ञानबाबू चौक पर संपन्न हुई। इसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों, एनएसएस स्वयंसेवकों व नगर के गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस अभियान का उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण को ध्यान में रखते हुए मोति...