छपरा, जुलाई 31 -- छपरा , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश महिला कॉलेज एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (02)के अंतर्गत परिसर व कटरा नेवाजी टोला बस्तियों में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिला मतदाताओं में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था। प्राचार्या ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान न केवल हमारा मौलिक अधिकार है अपितु हमारी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी भी है। इसलिए मतदान को पहली प्राथमिकता दें। स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर महिलाओं को मतदान के महत्व की जानकारी देते हुए जागरूक किया। महिलाओं एवं उपस्थित लोगों को पंजीकरण से लेकर मतदान करने तक की प्रक्रिया को बताया। स्वयंसेवकों ने मतदान के लिए सामूहिक चर्चा एवं बैठक भी की। अभियान को सफल बनाने में नीतू कुमारी, किश्वर जहां ,चंदा कुमारी,श...