सहरसा, नवम्बर 5 -- सहरसा, विधि संवाददाता। आगामी 6 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर न्यायपालिका ने जागरूकता रैली निकाली। कोर्ट परिसर से सुबह 10 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में मतदाता रैली रवाना किया गया । रवानगी के मौके पर जिला जज समेत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संजय कुमार सरोज विधिवेत्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार झा डीआरडीए डायरेक्टर वैभव कुमार ने मतदाताओं को जागरुक करते हुए कहा कि मतदान हमारा अधिकार है इसका प्रयोग जरूर करना चाहिए । मतदान ही एक ऐसा अधिकार है जो सभी वर्गों के लिए समान रूप से लागू होता है । मतदान की गरिमा को हर किसी को समझना चाहिए और अपना मतदान देकर एक सशक्त देश के निर्माण में भागीदारी देनी चाहिए । इस मौके पर एडीजे प्रेमचंद वर्मा एडीजे चंदन कुमार ए डीजे राकेश कुमार राकेश सीजे एम ...