बेगुसराय, अक्टूबर 31 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मतदाताओं को मतदान से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो वे 1950 पर डायल कर सकते हैं। अब तक 270 मतदाताओं ने 1950 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त की है। जिला प्रशासन की ओर से चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र में बीएलओ द्वारा भी लगातार पर्ची का वितरण किया जा रहा है। ताकि मतदाताओं को उनके बूथ एवं क्रम संख्या की जानकारी प्राप्त हो सके। जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि सभी बीएलओ को शत प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण करने का निर्देश दिया है। ताकि मतदाताओं को अपने मतदान केंद्र पहुंचने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। बताया कि पूरे जिले में स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला प्रशासन ...