गढ़वा, मई 5 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। टाऊनशिप स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बाल किशोर भारती के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए भैया-बहनों के बीच मतदान कराया गया। मतदान में कक्षा षष्ठ से दशम तक के भैया-बहनों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान में बाल किशोर भारती के सदस्यों के चुनाव के लिए कक्षा षष्ठ से दशम तक के कुल 317 भैया-बहनों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। समस्त मतदाताओं को सर्वप्रथम निशांक मिश्र के द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। मतदान के लिए किशोर भारती के उम्मीदवारों के चित्र, नाम और कक्षा से भैया-बहनों को परिचित कराया गया। यह कार्यक्रम शिव बालक प्रसाद प्रधानाचार्य की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। उसके उपरांत चुनाव के परिणाम की घोषणा की गई। साथ ही मध्य अवकाश के बाद विद्यालय में स्थित विशाल वंदना सभागार ...