गोपालगंज, अक्टूबर 15 -- मतदान केन्द्रों पर होगी वेबकास्टिंग की व्यवस्था, प्लान तैयार करने के निर्देश सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी या अफवाह फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई गोपालगंज /पंचदेवरी। एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान तिथि से कम-से-कम पांच दिन पहले सभी मतदाताओं तक मतदाता पर्ची पहुंचाने का निर्देश जारी किया है। साथ ही, सभी मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत वेबकास्टिंग की व्यवस्था करने को कहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रथम चरण के मतदान वाले जिलों की तैयारियों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने वेबकास्टिंग के बेहतर समन्वय के लिए वन प्वाइंट कम्यूनिकेशन प्लान बनाने को कहा है। जिसमें प्रत्येक बूथ के बीएलओ, संबंधित स्कूल के शिक्षक और सेक्टर पदाधिकारी के मोबाइल नंबर शामिल र...