रुद्रपुर, जुलाई 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पंचायत चुनाव के मतदान से पहले डीएम नितिन भदौरिया और एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने शनिवार को रुद्रपुर स्थित पुलिस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण चुनाव से पहले सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी देखने के लिए किया गया। एसएसपी ने बताया कि यहां से 1300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के ज़रिए पूरे जिले की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। अगर कहीं कोई घटना या संदिग्ध गतिविधि होती है तो तुरंत पुलिस को जानकारी मिल जाती है। उन्होंने यह भी जाना कि पुलिस कंट्रोल रूम किस तरह से काम कर रहा है, कैमरे कैसे रिकॉर्डिंग करते हैं और किसी घटना की जानकारी कितनी जल्दी मिलती है। डीएम ने कहा कि इससे अपराध रोकने और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने में काफी मदद मिलेगी। कहा कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से महिला सुरक्षा, सड़क ...