नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- Bihar Election 2025: 'पानी में मछली, नौ नौ कुड़िया बखरा', बिहार की सियासत इस वक्त बिल्कुल इस मैथिली कहावत जैसी हो गई है, मछली पानी से निकली भी नहीं और हिस्से पहले ही बंट गए। दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग से ठीक पहले ऐसा ही नजारा है। हर दल ने जीत का परचम लहराने का दावा ठोक दिया है। मगर असली फैसला तो बिहार की जनता ही करेगी कि 14 नवंबर के बाद सूबे की कमान किसके हाथ में होगी।लोग बदलाव और बेहतर समाज के लिए वोट दे रहे: प्रशांत किशोर जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार ने इस बार इतिहास रच दिया है और रिकॉर्ड मतदान बदलाव की निशानी है। उनका दावा है कि बिहार की जनता एक ऐसी व्यवस्था लाना चाहती है जिसमें बच्चों को रोज़गार और शिक्षा के लिए पलायन न करना पड़े। पीके बोले, "14 को बदलाव दिखेगा। लोग अपने बच्चों के बेहतर भ...