मुंगेर, नवम्बर 6 -- मुंगेर, सुजीत मिश्रा। गुरुवार को मुंगेर जिले के तीन विधानसभा तारापुर, मुंगेर एवं जमालपुर के मतदाता अपने- अपने विधायक के चुनाव को लेकर मतदान करेंगे। ऐसे में मतदाताओं के लिये बुधवार की रात उम्मीदों भरी है, तो प्रत्याशियों के लिये यह रात भारी। मतदान की पूर्व संध्या पर प्रत्याशियों की स्थिति आकंलन करने में लगे रहे। चौक-चौराहे पर हर कोई अपनी-अपनी राय दे रहे थे, कि चुनाव से ऐन पहले किसकी स्थिति कैसी है। एक ओर मतदाता प्रत्याशियों की स्थिति पर चर्चा कर रहे थे, तो दूसरी ओर शहर से लेकर गांव तक प्रत्याशियों के समर्थक आखिरी कोशिश में जुटे हुए थे। कहीं गुपचुप बैठकों का दौर भी चल रहा था। प्रशासन ने सख़्ती भी बढ़ा दी थी। हर गाड़ी की तलाशी, हर रास्ते पर चौकसी बरती जा रही थी। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ आख़िरी बार मतदाताओं को संदेश भे...