जहानाबाद, जून 8 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। नवादा गांव स्थित जनमुक्ति आंदोलन कार्यालय में बिहार विधानसभा चुनाव में नागरिक के मुद्दे पर चर्चा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जन मुक्ति आंदोलन के महासचिव हरिलाल प्रसाद सिंह ने की। चर्चा में भाग लेते हुए वक्ताओं ने कहा कि हम चुनाव को गंभीरता से नहीं लेते। इसलिए पार्टियां आपके जीवन के मुद्दे और अधिकार को खत्म करते जा रही है। संस्कृति कर्मी अनीश अंकुर ने कहा कि जो पार्टी आपके भारत के संविधान को बदलना चाहती है उसको हराना है एवं अन्य पार्टियों पर नागरिको के मुद्दे के सवाल पर दबाव बनाना है। जन मुक्ति आंदोलन के उपाध्यक्ष अनिल राय ने कहा कि जनता अपना काम कराने के लिए पंचायत से लेकर देश के पैमाने पर प्रतिनिधि को चुनती है। लेकिन वह प्रतिनिधि हमारी बात नहीं करते। जनमुक्ति आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए...