मधुबनी, अक्टूबर 31 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। मतदान के दिन समय से मॉक पोल एवं वास्तविक मतदान शुरू करे। मतदान समाप्त होने के बाद कंट्रोल यूनिट (सीयू) का क्लोज बटम जरूर दबाये। ये बाते शुक्रवार को इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशिक्षण केंद्र पंडौल में चल रहे चुनाव प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को बिस्फी विधान सभा क्षेत्र के आब्जर्वर आईएएस अधिकारी आर ललिता ने कहीं। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे चुनाव कर्मियों से कहा कि चुनाव में डरने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इस बार चुनाव आयोग द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर लाइव बेवकास्ट की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि हमलोग लोकतंत्र के एक बड़े काम में लगे हैं। इसलिए इसको खुशी से कीजिए। मौके पर प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती , डीडीसी सुमन कुमार साहु , इंजीनियरिंग कालेज प्...