बांका, नवम्बर 13 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। धोरैया विधानसभा क्षेत्र में 71.72 प्रतिशत मतदान होने के बाद राजनीतिक चर्चाएं चौक-चौराहों पर तेज हो गई है। बम्फर वोटिंग होने के बाद यहां तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। इस विधानसभा में जातीय समीकरण को लेकर इस बार इस विधानसभा क्षेत्र से सीटिंग विधायक भूदेव चौधरी की टिकट यहां के खासकर यादव जातियों के कुछ प्रभावी कार्यकर्ताओं ने अपनी ताकत लगाकर कटवा दी, और हरिजन बहुल जाति त्रिभुवन प्रसाद दास को जिनके पिता नरेश दास सीपीआई की टिकट पर 25 वर्षों तक इस विधानसभा क्षेत्र में राज किया, उन्हें दिलवाने में सफल रहे, ऐसी स्थिति में हरिजन बहुल इस क्षेत्र में वोटों की गणित थोड़ी जरूर प्रभावित हुई, लेकिन इधर 2020 में जदयू की टिकट पर राजद के भूदेव चौधरी से करीब तीन हजार के आसपास वोटों से हार की सामना करने वाले जद...