खगडि़या, नवम्बर 4 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय तांतीटोला बभनगामा के शिक्षकों द्वारा बच्चों के माध्यम से सोमवार को मतदान जागरूकता अभियान करवाया गया। जिसमें यह कहा गया है कि यह लोकतंत्र का यह महान पर्व हैं जो समाज और देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका है। हम एक वोट की चोट से अच्छी सरकार बनाने में योगदान देंगे। शिक्षक शशिकान्त कुमार, अरुण कुमार तिवारी एवं पवन कुमार ने बच्चों को वोट के अधिकार से संबंधित जानकारियां दी। एक वोट से हार और जीत का फैसला किया जाता है इसलिए 6 नवंबर को आप सभी बच्चे अपने माता-पिता, चाचा-चाची, दादा-दादी भैया-भाभी और अपने आसपास के घरों के लोगों को वोट अवश्य देने का अपील करेंगे साथ ही विद्यालय परिवार की ओर से खगड़िया जिला के जितने मतदाता है। वह 6 नवंबर को बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची के साथ दस...