चतरा, जून 12 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। आगामी चुनावों को देखते हुए मतदान केंद्रों की व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में बीडीओ ने मतदान से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर 1300 से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं, वहां अतिरिक्त एक और मतदान केंद्र की व्यवस्था की जाएगी, ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके और मतदाताओं को सुविधा मिल सके। इसके साथ ही बीडीओ ने यह भी निर्देश दिया कि जिन मतदान केंद्रों के भवन जर्जर अवस्था में हैं, उनकी जल्द मरम्मती कराई जाए। यदि किसी केंद्र का भवन पूरी तरह अनुपयुक्त है, तो उसे किसी वैकल्पिक और सुरक...