बिहारशरीफ, अक्टूबर 13 -- मतदान शुरू करने से डेढ़ घंटा पहले कम से कम 50 वोट करें मॉक पोल मॉक पोल के समय कम से कम दो अभिकर्ताओं की मौजूदगी जरूरी 15 मिनट के इंतजार के बाद भी नहीं आएंगे अभिकर्ता, तो चुनाव टीम को तय समय में करना होमा मॉक पोल मॉक पोल में सभी प्रत्याशियों के नाम से वोट करना जरूरी वीवीपैट से मिलान के बाद तय समय पर मतदान की वास्तविक प्रक्रिया होगी शुरू मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण में दिये गये सावधानियां बरतने की जानकारी फोटो : मॉक पोल : बिहारशरीफ में सोमवार को मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देते मास्टर ट्रेनर व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के शेखाना, मॉडल, कमरुद्दीनगंज और एसएस बालिका हाई स्कूलों में सोमवार को लगभग चार हजार मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार ने कहा कि छह नवंबर को मतदान शुरू करने ...