नई दिल्ली, फरवरी 19 -- - मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्त विवेक जोशी ने कार्यभार संभाला नई दिल्ली, विशेष संवाददाता मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्त विवेक जोशी ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। देश के 26वें सीईसी नियुक्त किए गए कुमार ने निर्वाचन सदन में कार्यभार संभालने के बाद कहा, राष्ट्र निर्माण की पहली सीढ़ी मतदान है। सीईसी कुमार ने कहा, 'देश के प्रत्येक नागरिक जिसने 18 साल की आयु पूरी कर ली है, उसे खुद को मतदाता के तौर पर अवश्य पंजीकृत कराना चाहिए और हमेशा मतदान करना चाहिए। सीईसी कुमार ने कहा कि संविधान, चुनावी कानूनों, नियमों और उसमें जारी निर्देशों के अनुसार निर्वाचन आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ था, है और रहेगा। केरल कैडर के 1988 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार ने देश के 25वें सीईसी र...