जहानाबाद, अक्टूबर 15 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को पुलिस इंस्पेक्टर थाना अध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। करपी में निकाले गए मतदाता जागरूकता अभियान में स्काउट एंड गाइड तथा स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुई। प्रखंड कार्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 105, 106, 107, 108 तथा 109 प्लस टू उच्च विद्यालय करपी तक जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर उपस्थित भारत स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि 11 नवंबर को सब काम छोड़कर सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। यदि परिवार के कोई सदस्य बिहार से बाहर हैं तो उन्हें भी फोन करके बुलाएं और 11 नवंबर को मतदान जरूर करें। आपका एक मत बहुत ही कीमती है। पुलिस इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने संबोधित करते...