जहानाबाद, अक्टूबर 12 -- अरवल, निज संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में वंशी प्रखंड के सेनारी गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 201 का निरीक्षण किया गया। यह मतदान केंद्र सबसे कम मतदान प्रतिशत वाला केन्द्र है, जहाँ कुल 1014 मतदाता पंजीकृत हैं। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों के बीच मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मतदान केंद्र अरवल जिले में अब तक के सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों में से एक रहा है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि आगामी विधानसभा निर्वाचन, दिनांक 11 नवम्बर को अधिक से अधिक संख्...