जहानाबाद, सितम्बर 2 -- जहानाबाद,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय नगर भवन में विभिन्न प्रखंडों से आई जीविका दीदियों के साथ मतदाता जागरूकता संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं जीविका दीदियों द्वारा महिलाओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। महिलाओं को बताया गया कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति उनका मत है, जिसे मतदान दिवस पर बूथ पर जाकर प्रयोग अवश्य करना चाहिए। साथ ही, प्रत्येक परिवार में जिन सदस्यों ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, उन्हें प्रपत्र-6 के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया गया। सहायक नोडल पदाधिकारी ने विशेषकर, बेटियों और बहुओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने पर बल दिया गया ताकि कोई भी योग्य नागरिक मताधिकार से वंचित न रह सके। नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग ...