छपरा, नवम्बर 2 -- फोटो 31 - रविवार को निकाले कैंडल मार्च में शामिल आंगनबाड़ी सेविका सहायिका व अन्य छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण में आगामी 6 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा के मतदान को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सारण जिले के सभी प्रखंड सहित जिला मुख्यालय में रंगोली का निर्माण कर कैंडल मार्च निकाला गया।कैंडल मार्च में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विकास मित्र, आशा एवं विभाग के कर्मियों ने शामिल होकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।जिले के मढ़ौरा, मसरख, अमनौर और पानापुर, एकमा, लहलादपुर, जलालपुर, सोनपुर, दिघवारा, परसा सहित सभी प्रखंड मुख्यालय से निकली कैंडल मार्च में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी भी शामिल होकर सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार के प्रयोग की अपील की।वही जिला ...