कटिहार, नवम्बर 10 -- कटिहार निज संवाददाता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सांसद तारिक अनवर ने कहा कि बिहार विधानसभा के लिए प्रथम चरण में हुए मतदान में मतदाताओं का बढ़ता प्रतिशत डबल इंजन की सरकार के विरुद्ध रोष प्रकट करना है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के बाद बताया कि चुनाव का मुख्य मुद्दा बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार की जड़ इतनी मजबूत हो चुकी है कि इसे रोकने में आने वाली सरकार को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। रोजगार मिलने पर ही पलायन पर विराम संभव है। सांसद ने कहा कि बिहार को छोड़कर सभी राज्यों का विकास हुआ है। मौके पर जिला अध्यक्ष सुनील यादव, पंकज तंबाकूवाला,दिलीप विश्वास आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...