औरंगाबाद, नवम्बर 1 -- औरंगाबाद जिले में आगामी 11 नवंबर को मतदान का दिन निर्धारित है। इस दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधा होने का दावा किया जा रहा है लेकिन कई जगहों पर सुविधाएं दुरुस्त नहीं हैं। देव प्रखंड के खरकनी पंचायत अंतर्गत आने वाले हजारी कर्मा में जिस विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है, वहां के शौचालय की हालत खराब है। यहां कुल चार शौचालय हैं जिसमें दो पुराने और दो नए शौचालय बन रहे हैं। दो पुराने शौचालयों में से एक पूरी तरह बंद है वहीं एकमात्र चालू है। एक शौचालय का गेट टूटा हुआ है और गंदगी बनी हुई है। इसी तरह जो दो नए शौचालय बन रहे हैं, वह फिलहाल चालू नहीं है। यहां भी गंदगी लगी हुई है। इसमें गेट नहीं लग सका है और पानीकी सुविधा नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस परिसर का गेट भी क्षतिग्रस्त हालत में है और साफ-सफाई का भ...